कृषि बहुत ही ग्रोइंग सेक्टर है, इस सेक्टर के अंदर बहुत सारे मोके छुपे हुए हैं। बहुत सारे लोग कृषि के अंदर बिज़नेस करना चाहते है, लेकिन उन्हें कोई बिज़नेस आईडिया नही मिल पाता है।
आज हम आपको कृषि के लिए Best 15 Agriculture Business Ideas In Hindi में बताएंगे जो कि आप आसानी से शुरू कर सकते है।
Best 15 Agriculture Business Ideas In Hindi | कृषि बिजनेस आइडिया
Table of Contents
1. नर्सरी खोले (Open A Nursery)

जैसा कि हम जानते है, पेड पौधो से हम कितना फायदा मिलता है। और हर घर मे पेड पौधों को रखना शुभ भी माना जाता है, अगर आप एग्रीकल्चर के अंदर बिज़नेस करने की सोच रहे है, तो नर्सरी एक बहुत अच्छा बिज़नेस है।
2. मधुमक्खी पालन (Beekeeping Business)

मधुमक्खी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है इंडिया के अंदर, आप इस बिज़नेस से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
जैसा कि हम जानते है, मधुमक्खी का शहद कितना फायदेमंद होता है, और काफी जगह इसका इस्तेमाल भी किया जाता है। आप मधुमक्खी पालन करके उनका शहद निकाल कर मार्केट में बेच सकते है, जो कि एक बहुत अच्छा बिज़नेस है।
3. फार्मर मार्केट वेंडिंग बिज़नेस (Farmer Market Vending Business)

जैसा कि हम जानते है, एग्रीकल्चर के अंदर बहुत सारे प्रोडक्ट होते हैं, जैसे फ़ूड प्रोडक्ट्स, फ्रूट्स, नट्स, सीड्स, वेजिटेबल, और भी बहुत सारे। आप इन प्रोडक्ट्स की खेती कर के इन्हें सीधा मार्केट में बेच सकते है, जो कि बहुत ही अच्छा बिज़नेस है।
4. पशुधन चारा मैनुफैक्चरिंग (Livestock Feed Manufacturing Business)

जैसा कि हम जानते है, एक पशु को पालने के लिए हमे बहुत सारी चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है, जैसे चारा, खल, चोकर, ताजा घास, भूस, इत्यादि। आप पशुओं के लिए इन सभी चीज़ों की एक दुकान खोल सकते है, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
5. थोक विक्रेता बने (Bulk Foodstuffs Wholesaling)

जैसा कि हम जानते है, बहुत सारे खाद्य पदार्थ होते है, आप उन खाद्य पदार्थों के थोक विक्रेता बन सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, इस बिज़नेस से आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
6. मधुमक्खी मोम (Beeswax Processing Business)

जैसा कि हम जानते है, मधुमक्खी का मोम बहुत ही फायदेमंद माना जाता है, और मार्केट में भी इसकी बहुत डिमांड रहती है। आप मधुमक्खी का मोम निकाल कर उसे मार्केट मे बेच सकते है, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
7. सोयाबीन प्रोडक्शन बिज़नेस (Soy Production Business)

प्रोटीन के लिए सोयाबीन का बहुत ही अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है, और खाने में भी। आप सोयाबीन की खेती कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है। आप सोयाबीन की खेती कर के, सोयाबीन को मार्केट मे बेच सकते है।
8. कृषि सलाहकार (Sustainable Farm Consultant)

जैसा कि हम जानते है, बहुत सारे लोग होते है, जिन्हें कृषि को लेकर बहुत सारी समस्याएं होती है। वे नही जानते कि खेती कैसे करे या कोनसा बीज की आवश्यकता कब होती है, आप ऐसे लोगो के लिए एक कृषि सेन्टर खोल सकते है जहां पर आप इन सभी चीज़ों के बारे में बता सकते है, और उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।
9. मकई बिज़नेस (Corn Business)

जैसा कि हम जानते है, मकई का भारत के अंदर बहुत इस्तेमाल होता है, और मकई से बहुत सारी चीज़ें भी बनती है। आप मकई की खेती कर सकते है, और उसे मार्केट मे बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
10. मुर्गी पालन (Poultry Farming)

जैसा कि हम जानते है, अंडे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है, और दवाइयों में भी इसका बहुत इस्तेमाल किया जाता है। आप ममुर्गी फार्मिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
11. फिल्ड क्रॉप (Field Crop Farming)

फिल्ड क्रॉप के अंदर बहुत सारी चीज़ें आती है, जैसे कि कपास, मक्का, चावल, चारा, गेहू, सोयाबीन इत्यादि। और हम ये तो जानते है कि हर मौसम में अलग खेती की जाती है, मौसम के हिसाब से इन सभी चीज़ों की खेती कर सकते है।
12. शहरी खेती (Urban Agriculture Business)

शहरी खेती एक ऐसी खेती है, जो की शहरो के अंदर की जाती है। शहरो के अंदर लोग बालकनी या पार्क या फिर कहि खाली जगह मे खेती कर लेते है। शहरो के आस पास या शहरो मे आप किसी भी प्रकार की खेती कर सकते है, जैसे फ़ूड खेती, फ्रूट्स, वेजटेबल, इत्यादि।
13. मछली पालन (Fish Farming Business)

मछली पालन एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नही है। आप इस बिज़नेस को फ्री में और आसानी से कर सकते है।
14. सब्जियां फार्मिंग (Vegetable Farming)

सब्जियों को तो हमारे जीवन मे रोज इस्तेमाल होता है, और ये एक बहुत ही अच्छी मार्केट है। आप सब्जियों की खेती कर सकते है, और उसे सब्जीमंडी में बेच सकते है।
15. फूलो की खेती (Flowers Farming)

भारत और कई विदेशों के अंदर फूलो की बहुत डिमांड रहती है, भारत से हर साल विदेशो के अंदर करोड़ो रुपयों का फूल भेजा जाता है। और भारत के अंदर भी फूलो की बहुत अच्छी मार्केट है, आप फूलो की खेती शुरू कर सकते है, और बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
अन्य पढ़े
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया