(दीवाली पर शुरू करे यह बिज़नेस । Diwali Business Ideas In Hindi), जैसा कि हम जानते है हर त्योहार पर कोई ना कोई बिज़नेस शुरू करने का मौका होता है जिसमे हम काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, लेकिन आज भी बहुत सारे लोग है जो यह नही जानते कि किस त्योहार पर क्या काम करे, जिसके कारण वे त्योहार पर कुछ कमाई ही नही कर पाते है।
जैसा कि हम जानते है दीवाली का त्योहार आने वाला है और इसके साथ ही बिज़नेस करने के भी बहुत मोके आने वाले है, बहुत सारे लोग तो त्योहार का इंतजार करते है जिससे कि वे कोई बिज़नेस कर सके और काफी अच्छा पैसा कमा सके।
दीवाली के इस पावन अवसर पर बिज़नेस करने के भी बहुत सारे मोके है जिनको कर के आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
लेकिन बहुत सारे लोग आज भी नही जानते है कि दीवाली पर क्या बिज़नेस करे, अगर आप भी नही जानते है इस दीवाली पर क्या बिज़नेस करे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो।
आज हम आपको बताएंगे कि दीवाली पर शुरू करे यह बिज़नेस । Diwali Business Ideas In Hindi जिसको करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
दीवाली पर शुरू करे यह बिज़नेस । Diwali Business Ideas In Hindi
Table of Contents
1. सजावट का सामान (Decoration)
जैसा कि हम जानते है त्योहारो पर लोग अपने घर को सजाना कितना पसंद करते है जिसके लिए वह मार्किट से सजावट का सामान लेके आते है। आप इस दीवाली पर सजावट का सामान बेच सकते हो जो एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है।
2. पटाखे का बिज़नेस (Firecrackers Business)
जैसा कि हम जानते है बच्चे दीवाली पर पटाख़े कितना पसंद करते है, और पटाखे बिकते भी बहुत है। तो ऐसे में आप पटाखे का बिज़नेस शुरू कर सकते हो, और इस दीवाली अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
3. पूजा का सामान (Worship Business)
दीवाली पर हमें पूजा करने के लिए काफी समान की आवश्यकता पड़ती है जैसे कमल का फूल, फूल की माला और भी बहुत कुछ, तो आप इस दीवाली पर पूजा का सामान बेच सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
4. लाइट (Led Light)
जैसा कि हम जानते है दीवाली पर लोग अपने घरों को बड़े चाव से सजाते है जिससे कि त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है। ऐसे में आप इस दीवाली पर लाइट का बिज़नेस कर सकते हो जो की एक बहुत अच्छा बिज़नेस हो सकता है।
5. बेकरी का सामान (Bakery Business)
दीवाली के समय मे मिठाई, रसगुल्ले, चॉकलेट ये सभी आइटम भी खूब बिकते है और इस काम मे कमाई भी बहुत होती है। तो आप अपने आस पास अच्छी सी जगह ढूंढ कर जहा पर लोगो को आना जाना हो वहां पर मिठाई का बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
6. ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)
दीवाली पर लोग ड्राई फ्रूट्स भी बहुत पसंद करते है, और दीवाली पर इनकी डिमांड भी बहुत रहती है। तो आप इस दीवाली पर ड्राई फ्रूट्स का बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
7. दीया और मोमबत्ती (Lamp And Candle)
जैसा कि हम जानते है दीवाली पर दिया और मोमबत्ती की कितनी डिमांड रहती है, और दीवाली पर दिया और मोमबत्ती हमारे घर की रौनक को बढ़ा देते है। तो ऐसे में आप दिया और मोमबत्ती का व्यपार कर सकते हो जो कि एक बहुत अच्छा बिज़नेस है।
8. रंगोली (Rangoli Business)
दीवाली पर अपने घर या आफिस में रंगोली बनाना भी बहुत पसंद करते है, जिससे कि घर की रौनक और बढ़ जाती है। तो ऐसे में आप रंगोली का बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
अन्य पढे
बिना पैसा लगाए शुरू करे यह 5 बिज़नेस |